पटना, फरवरी 16 -- केन्द्र सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी ने नई दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे को दुखद बताया है। घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति उन्होंने गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ ही यह भी कहा है कि रेल अधिकारियों की चूक के लिए रेल मंत्री से इस्तीफा मांग लेना गलत है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने रविवार को अपने शोक संदेश में कहा है कि घटना निःसंदेह आकस्मिक है। कई करोड़ लोगों को एक साथ कितनी मुश्किल से रेल मंत्रालय कुंभ स्नान करवा रहा है। अश्विनी वैष्णवजी के काम की तो तारीफ होनी चाहिए। हम उनके साथ हैं। रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दो संदेश लिखे हैं। पहले संदेश में उन्होंने कहा कि ईश्वर कठिन समय में परिजनों को संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है। वहीं, दूसरे संदेश में उन्होंने कहा है ...