पीलीभीत, अक्टूबर 3 -- बरखेड़ा। हादसा कर भाग रहे चालक को रोकने का प्रयास किया, तो चालक ने युवक पर ही गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह भाग कर युवक ने जान बचाई। घटना की तहरीर पुलिस को दी गईं है। गांव पतरासा कुंवरपुर निवासी सोमवीर ने बताया की गुरुवार को उसका बड़ा भाई राजकुमार पीलीभीत दवा लेने बाइक से गया था। उसके साथ गांव निवासी तोताराम भी गए थे। दोपहर बाद करीब तीन बजे दोनों लोग बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक राज कुमार चला रहा था। रास्ते में जिरौनिया भट्टा के पास पीछे से आई कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार लेकर भागने लगा, तो उसे रोकने का प्रयास किया, मगर गाड़ी रोकने के बजाय चालक ने गाड़ी ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। किसी तरह भागकर जान बचाई। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। तहरीर के आधार पर पुलिस गा...