सीतापुर, जनवरी 14 -- खैराबाद, संवाददाता। कोतवाली देहात के बिजवार में बुधवार को तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। राहगीरों को जुटता देख कंटेनर चालक भाग निकला। पुलिस ने कंटेनर चालक का तीन किमी पीछा किया। मछरेहटा चुंगी के पास भागने के चक्कर में कंटेनर ने पहले एबुंलेस और इसके बाद जिला सूचना अधिकारी समेत तीन कार में टक्कर मार दी। टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार सवार सभी लोग बाल- बाल बच गए। इसके बाद कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। हादसे के समय कंटेनर चालक नशे में था। मानपुर के वेड़ेका निवासी वीरेन्द्र शुक्ला अपनी पत्नी रेनू शुक्ला (50) बुधवार को जरूरी काम से सीतापुर शहर की तरफ आए आए थे। दोपहर में वह बाइक से घर लौट रहे थे। दो बजे कोतवाली देहात के बिज...