बुलंदशहर, जून 2 -- शिकारपुर, संवाददाता। मेरठ-बदायूं हाईवे पर सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव चित्सौन में ट्रक और कैंटर की आमने-सामने से टक्कर हो गई। पुलिस ने कैंटर चालक को उपचार के लिए हॉस्पिटल चिट्टा से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उपचार के दौरान कैंटर की चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। जिला शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र के मिलकिया गांव निवासी कैंटर चालक राजू (40 वर्ष) पुत्र बृजपाल सब्जी लेकर दिल्ली जा रहा था। सलेमपुर थाना प्रभारी लोकेश अग्निहोत्री ने बताया कि बुलंदशहर की तरफ से आ रहे ट्रक और सब्जी लेकर दिल्ली जा रहे कैंटर की आमने-सामने से जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कैंटर चालक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। प...