बुलंदशहर, जनवरी 3 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे दंपति को कर मार दी। जिसमें पति की मौत हो गई और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज घायल को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात बुलंदशहर रोड स्थित शाहजी डेयरी के पास सड़क पार कर रहे पति-पत्नी को कार ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का नाम मोनू (35 वर्ष) निवासी गेसुपुर हाल निवासी बझेड़ा हापुड़ बताया। उसकी घायल पत्नी का नाम आशा बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...