बुलंदशहर, जून 2 -- अहार थाना क्षेत्र में चरोरा नहर पुल पर एक बाइक सवार युवक को ईको कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक नहर में जा गिरा। राहगीरों की मदद से पुलिस युवक को नहर से निकलवाकर उपचार के लिये जहांगीराबाद अस्पताल ले गयी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार की दोपहर जहांगीराबाद अहार मार्ग पर स्थित चरोरा नहर पुल पर एक बाइक व ईको गाड़ी की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार युवक हवा में उछलकर नहर में जा गिरा। नहर में गिरे युवक को बचाने के लिए राहगीर व पास के ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर नहर में उतर गये। काफी मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाल लिया। जिसे थाना पुलिस गाड़ी में डालकर उपचार के लिए जहांगीराबाद अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवक की जेब रखे आध...