बुलंदशहर, सितम्बर 12 -- अरनियां थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित गांव इशनपुर के निकट पिकअप वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अरनिया थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी 21 वर्षीय प्रियांशु पुत्र प्रवीण कुमार शर्मा अपने ममेरे भाई लकी निवासी उटवारा अलीगढ़ के साथ बाइक पर सवार होकर गांव से खुर्जा आ रहा था। इसी दौरान गांव इशनपुर स्थित सीएनजी पंप के निकट पिकअप वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। साथ ही दोनों घायल को कैलाश अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया। वहीं लकी का उपचार चल रहा...