बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर अगवाल फ्लाइओवर खुर्जा कट के निकट पांच मिनट के अंतराल पर दो सड़क हादसे हो गए। जिसमें मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को खुर्जा के जाटिया अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। नेशनल हाईवे पर पिकअप गाड़ी पांच लोगों को लेकर शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे अलीगढ़ की ओर जा रही थी। इसी दौरान अगवाल फ्लाईओवर पर खुर्जा कट के निकट सामने से आ रहे ट्रक से पिकअप की टक्कर हो गई। जिसमें मुहम्मद यूसुफ, भूरा, रज्जाक, मुन शरीफ निवासीगढ़ गांव कजरोंठ थाना इगलास जनपद अलीगढ़ घायल हो गए। लोगों ने तत्काल पुलिस और एंबूलेंस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। एम्बूलेंस के ईएमटी जितेंद्र कुमार और पायलट विवेक कुमार ने पुलिस कर...