बिजनौर, अगस्त 20 -- दो बाइक भिड़ंत में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मोहल्ला खुराडा निवासी आकिब (34 वर्ष) पुत्र दिलशाद सोमवार रात टेंपू स्टैंड से बाइक लेकर अपने घर जा रहा था। जब वह पंजाब नेशनल बैंक के नजदीक पहुंचा तो पीछे से आए बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे आकिब की बाइक अनियंत्रित हो गई। वह डिवाइडर से टकरा कर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल के परिजनों को सूचना दी। उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। परिजन घायल को उपचार के लिए मुरादाबाद ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। उधर घटना से थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने अनभिज्ञता जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...