बुलंदशहर, दिसम्बर 13 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के शिकारपुर बाइपास पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि कार में पंक्चर होने के बाद सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। नगर कोतवाली क्षेत्र की रामविहार कॉलोनी निवासी कृष्णा शर्मा (पुत्र स्व. सोमवीर शर्मा) 2 दिसंबर की रात अपनी कार से जा रहे थे। जैसे ही वह शिकारपुर बाइपास पर मॉडल स्कूल के पास पहुंचे, उनकी कार में पंक्चर हो गया। इसके बाद वह कार को सड़क की बाईं ओर कच्ची पटरी पर खड़ी कर नीचे उतरे थे। इसी दौरान रात करीब 9:45 बजे बस का चालक तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए आया और कृष्णा शर्मा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे ...