बुलंदशहर, नवम्बर 14 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में ततारपुर मार्ग पर बीते दिनों हुए सड़क हादसे में घायल युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पीड़ित पक्ष ने कार के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात में अगौता के गांव ढकौली निवासी पीड़ित वसीम पुत्र मुस्ताक ने तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों उनका दामाद अब्दुल्ला निवासी हापुड़ और उनके भाई की पुत्री मुस्कान बाइक से गांव ततारपुर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक कार के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मुस्कान और अब्दुल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बुलंदशहर से प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया। कई दिनों तक दोनों घायलों का उपचार मेरठ के एक अस्पताल में चला और वहां से...