मोतिहारी, सितम्बर 28 -- छौड़ादानो,निज संवाददाता । थाना क्षेत्र के कुदरकट गांव में छठ घाट के पास शनिवार की देर शाम ईंट लदी एक ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर एक पच्चीस वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक किरानी कुमार उर्फ किरानी यादव कुदरकट गांव निवासी छठू राय का पुत्र था। ट्रैक्टर ट्रॉली पर ओवरलोड ईंट लदा हुआ था। घटना के बाद भागने की फिराक में लगे ट्रैक्टर ट्रॉली को स्थानीय लोगों ने शोर मचा कर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर बिना नंबर की है। जबकि ट्रॉली पर नंबर अंकित है। परिजनों ने बताया कि मृतक किरानी कुमार कुदरकट गांव निवासी छठू राय चौथा पुत्र था। इस साल उसके शादी की बातचीत चल रही थी। उसके तीन भा...