बुलंदशहर, मई 1 -- स्याना । नगर के स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बुगरासी चौराहे के समीप मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के गांव निजामपुर बांगर निवासी संदीप कुमार उम्र 38 वर्ष गांव में परचून की दुकान करता था। मंगलवार की देर रात्रि किसी काम के चलते नगर में आया था। नगर के स्टेट हाईवे मार्ग स्थित बुगरासी चौराहे के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से संदीप की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट...