सीतामढ़ी, जून 16 -- रीगा। रीगा-परसौनी पथ पर शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कुसमारी पंचायत के पंछोर गांव वार्ड 6 निवासी रामधुनी ठाकुर के 55 वर्षीय पुत्र संजय ठाकुर के रूप में की गई है। स्थानीय लोगो ने संजय ठाकुर को शनिवार की देर रात बेहोशी की अवस्था पाया गया। तो लोगो ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सको ने गंभीर स्थिति देखते हुए सीतामढ़ी रेफर कर दिया। जिसकी जाने के दौरान रास्ते मे मौत हो गई। वही घटना को लेकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजीव चौधरी सहित अन्य ग्रामीणों ने ने बताया की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बेहोश हो गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्जनों बा...