समस्तीपुर, जुलाई 4 -- चकमेहसी, एक संवाददाता। थानांतर्गत मालीनगर गांव वार्ड-10 में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। युवक मालीनगर पंचायत निवासी बबलू सहनी का पुत्र उदय कुमार सहनी (25) था। वह फिनो बैंक का सीएसपी चलाता था। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार युवक अपने घर में पंखा के कनेक्शन को बोर्ड से निकाल रहा था इसी दौरान वह वह करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद परिजनों के चीत्कार मच गया। बताया गया है कि छह माह पूर्व ही युवक की शादी हुई थी। हालांकि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। बाद में युवक का दाह संस्कार कर दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली थी। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। उसकी पत्नी अभी ता...