सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- सीतामढ़ी/बोखड़ा, हिन्दुस्तान टीम। बोखड़ा थाना क्षेत्र के हरिनगर बाजार के समीप एनएच 527 सी सड़क पार कर रही एक महिला को बाइक सवार ने रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान खड़का दक्षिणी पंचायत के हरिनगर गांव के वार्ड दो निवासी शिवजी पंडित की पत्नी गीता देवी 45 वर्ष के रूप में की गयी। बताया गया कि गीता देवी सोमवार की शाम सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज़ रफ्तार बाइक सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतका के दामाद मनीष पंडित ने बताया कि हादसे के बाद बाइक सवार को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। बाद में सूचना पाकर नगर थाना पुलिस ...