सीतामढ़ी, नवम्बर 30 -- सीतामढ़ी, एक संवाददाता । जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक बाइक दुर्घटना में छात्र की मौत हो गयी। छात्र अपने दोस्त से मिलने भलेहिया गांव जा रहा था। इसी दौरान मेजरगंज-भलेहिया पथ के सरेह स्थित एक मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे वह गिर पड़ा। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हनुमान नगर निवासी चुल्हाई पटेल के पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की गयी है। वहीं मौत की सूचना पर शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल स्थित नगर थाना पिकेट पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया। उधर, छात्र के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजन ने बताया कि सौरभ अ...