मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- चकिया, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रामकरण पकड़ी चौक के पास ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। मृतक की पहचान चकिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवरिया निवासी पिता अशोक दास के पुत्र प्रिंस कुमार(25) के रूप में हुई है। घटना गुरुवार बीती शाम की बताई जा रही है। परिजनों ने बताया कि मृतक प्रिंस कुमार की शादी इसी साल हुई थी। वह किसी कार्य से रामकरण पकड़ी चौक गया था। उसी दौरान एक लापरवाह ट्रैक्टर चालक ने उसे बेरहमी से कुचल दिया। अपर थाना अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है । ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रिंस कुमार काफी मिलनसार स...