बुलंदशहर, सितम्बर 20 -- एनएच 34 पर शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे पैदल चल रहे मजदूर को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार मजदूर को रौंदती हुई सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। जिसमें कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों ने करीब 20 मिनट हाईवे पर जाम लगा दिया। रघुपुरा क्षेत्र के गांव उटरावली निवासी सुकीम पुत्र हंसराज खुर्जा क्षेत्र के गांव मीरपुर में अपने मामा प्रेमवीर के साथ रहकर मजदूरी करता था। शनिवार की दोपहर हाईवे स्थित गांव मीरपुर के निकट मजदूरी कर रहा था। मजदूरी करने के बाद वह परचून की दुकान से बीड़ी का बंडल लेने गया था। उसके बाद बीड़ी का बंडल लेने के बाद वापस आते समय अलीगढ़ की तरफ से आ रही तेज...