बुलंदशहर, जनवरी 3 -- खुर्जा सिकंदराबाद रोड पर गांव पंचगाई के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देहात थाना क्षेत्र के गांव बिचौला निवासी 17 वर्षीय दीपक पुत्र नौबत सिंह शनिवार शाम करीब पांच बजे अपने साथी मनीष पुत्र भूप सिंह के साथ खुर्जा से वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही वह पंचगाईं गांव के निकट पहुंचे, तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों बेसुध होकर सड़क किनारे गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां पर अस्पताल में चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। वहीं मनीष की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर...