रांची, फरवरी 11 -- रांची। मोरहाबादी कुसुम विहार कॉलोनी के रहने वाले नित्यानंद मिश्रा का मोबाइल छीनकर उनके खाते से 64 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई है। इस संबंध में नित्यानंद मिश्रा ने सोमवार को लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। नित्यानंद मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 24 जनवरी को मोरहाबादी शराब दुकान के पास से एक युवक उनके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो गया। इसके बाद उनके खाते से सात बार में 64 हजार रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। इसकी जानकारी उन्हें मोबाइल पर आए मैसेज से हुई। इसके बाद नित्यानंद ने 1930 में कंप्लेन किया। सोमवार को लालपुर थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...