नई दिल्ली, जून 2 -- बिहार पुलिस अक्सर अपने कारनामों की वजह से चर्चा में रहती है। अब नवादा में पुलिस के इस कारनामे के बारे में जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। यहां पुलिस एक कैदी को हथकड़ी लगाकर कोर्ट में ले गई थी। लेकिन बड़ी हैरानी की बात है कि पुलिस यह हथकड़ी अपने हाथ में ही पकड़ी रह गई और कैदी फुर्र हो गया। नवादा पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। व्यवहार न्यायालय में उपस्थापना हेतु लाया गया एक बंदी हथकड़ी सरका कर भाग निकला। घटना शनिवार की शाम की बतायी जाती है। घटना के बाद बंदी की तलाश के लिए कोर्ट की पुलिस की मदद से चारों ओर खोजबीन की गयी। परंतु उसका कोई सुराग नहीं मिला। यह भी पढ़ें- दो शादी करना गलत नहीं, तेज प्रताप ने कोई गुनाह नहीं किया; RJD सांसद क्या बोले यह भी पढ़ें- 27 शब्दों में तेज प्रताप को RJD से बाहर होने का आदेश, अब्दुल बारी...