मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हाथ में हथियार लहराते हुए डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 33 सेकेंड का है। यह वीडियो पानापुर करियात इलाके का बताया गया है। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मामला सामने आने के बाद सोमवार को ग्रामीण एसपी ने संबंधित डीएसपी और थानेदार को वीडियो की जांच का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि एक शादी की बारात का यह वायरल वीडियो है, जिसमे मैथिली गाने पर कुछ युवक डांस कर रहे हैं। इसमें दिख रहा है कि सफेद रंग के चेक शर्ट और जींस पैंट में एक युवक पहले अपने कमर में हथियार रखकर डांस कर रहा है। बाद में वह हथियार कमर से निकालकर हाथ मे लहराते हुए डांस करने लगता है। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कॉमेंट आ रहे हैं।

हिंदी हिन्...