रांची, अप्रैल 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कांग्रेस के द्वारा आयोजित मानव शृंखला कार्यक्रम में राज्य की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मानव शृंखला कार्यक्रम ने संविधान को एक-दूसरे के साथ जोड़े रखने का संदेश दिया है। आज के दिन हाथ में संविधान और मन में अधिकार पाने का संकल्प लिए आगे बढ़ना होगा। डॉ भीमराव आंबेडकर को नमन करने वालों की भीड़ लगी है। कल तक अपने संगठन कार्यालय में तिरंगा झंडा फहराने से परहेज करने वाले भी आज जय भीम का नारा लगा रहे हैं। इस राजनीति को समझने की जरूरत है। राज्य में एससी-एसटी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज के अधिकार पर लगातार हमला हो रहा है। संविधान के तहत मिले अधिकार को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। ऐसी तमाम साजिश के ...