नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- यूपी के शाहजहांपुर से चौंकाने वाला वीडिया सामने आया है। भीषण हादसे में घायल हुआ युवक हाथ में यूरिन बैग, सिर पर पट्टी और प्लास्टर बांधे ही अस्पातल से शराब के ठेके पर पहुंच गया। ठेके से शराब खरीदी और पास के ही हैंडपंप पर जाकर पानी ली और शराब पी। इसके बाद चुपचाप दोबारा अस्पताल पहुंचा और अपने बेड पर जाकर सो गया। गंभीर हालत में मरीज का अकेले अस्पताल से निकलना और शराब ठेके पर जाकर वापस आने का वीडियो वायरल हुआ तो अस्पताल के जिम्मेदारों तक भी पहुंचा। अब अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। आज तक के अनुसार पूरा मामला शाहजहांपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का बताया जा रहा है। थाना निगोही क्षेत्र के रहने वाले विपिन का दो दिन पहले एक्सीडेंट हो गया था। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज की तीसरी मंजिल पर वार्ड में भर्ती कराया गया था। इसी बीच वि...