उन्नाव, जून 5 -- उन्न्नाव, संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग ने मनमानी की सारी हदें पार कर दी हैं। अफसर बजट हाथ में होने के बाद भी जानबूझकर आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को चार माह से उनके हक से दूर किए हुए हैं। कर्मचारी महीनों से मानदेय न मिलने के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। विभाग में आउटसोर्सिंग से सहायक लेखाकार, ऑपरेटर, ब्लॉक एमआईएस, ब्लॉक गुणवत्ता जैसे पदों पर ब्लॉक से लेकर मुख्यालय तक करीब 32 कर्मचारियों की तैनाती है, जो 10 से 20 हजार रुपये में पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इतना कम मानदेय होने के बाद भी इन्हें हर माह समय से मिल जाए तो बड़ी बात है। समय से मानदेय न मिल पाने के पीछे विभाग के अफसर, पटल सहायक और लेखाकार पूरी तरह जिम्मेदार हैं, क्योंकि शासन के सख्त निर्देश हैं कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सहायक लेखा...