फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। रविवार शाम ताला बंद मकान में दुर्गंध आने की सूचना पर ताला तोड़ बरामद किये गए शव की शिनाख्त हाथ में बंधी गर्म पट्टी से 40 वर्षीय महेंद्र सिंह उर्फ पम्मू निवासी मौहार थाना कल्याणपुर के रुप में हुई है। मृतक शहर में मसवानी मोहल्ले में पत्नी बच्चों के साथ रहता था। ई-रिक्शा चलाकर गुजर बसर करता था। बीते 15 मई से लापता था। परिजनों ने कोतवाली में सूचना दी थी और 16 मई को पत्नी राखी की तहरीर पर पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज की थी। बता दें कि पूर्वी पनी में चौक स्टेशन रोड पर लल्लू सोनी के ताला बंद मकान पैत्रक मकान से दुर्गंध आने की सूचना पड़ोसियों ने रविवार को पुलिस को दी। पुलिस पहुंची, इसके बाद मकान मालिक लल्लू को बुलाया गया। बेटा सूरज घर से कई दिनों से ताला बंद कर चला गया था। पैत्रक घर में सूरज और उसके पिता लल्लू सोनी रहते थे। इ...