नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रैंड्स की बात करें तो Samsung का नाम टॉप लिस्ट में आता है। कंपनी के फोन्स की बिल्ड-क्वॉलिटी सबसे दमदार मानी जाती है लेकिन एक नया मामला सामने आया है, जिससे इसकी सुरक्षा पर सवाल उठे हैं। साउथ कोरियन Samsung फोरम में एक यूजर ने बताया है कि उसके Galaxy S25+ में ओवरहीटिंग के बाद आग लग गई। अजीब बात यह है कि आग लगने के वक्त फोन चार्जिंग पर भी नहीं था। साउथ कोरियन Samsung कम्युनिटी फोरम में 26 अक्टूबर को एक पोस्ट पब्लिश किया गया था, जिसमें यूजर ने दावा किया है कि उसके Samsung Galaxy S25+ में अचानक आग लग गई है। यूजर ने फोटो शेयर की है, जिसमें फोन पूरी तरह झुलसा नजर आ रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फोन कितनी बुरी तरह जला होगा। दावा है कि फोन बिना किसी तरह के संकेत दिए अचानक जलने लगा। यह भ...