महोबा, नवम्बर 26 -- पनवाड़ी, संवाददाता। हाथ में पटाखा फटने से किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया जिला अस्पताल से भी किशोर को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। थाना क्षेत्र के रिछा गांव निवासी 10 वर्षीय प्रिंस कुशवाहा के हाथ में पटाखा फटने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि शादी विवाह में अधजला पटाखा किशोर के हाथ लग गया जिसे किशोर उठा लाया और उसे जलाने का प्रयास करने लगा। मगर आग लगने से पटाखा फट गया जिससे किशोर का हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। किशोर के पैर भी धमाका की चपेट में आ गया। परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचें जहां से किशोर को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...