गोरखपुर, सितम्बर 20 -- गोरखपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गगहा के निजी अस्पताल पर किशोरी के हाथ में इंट्राकैथ का कवर छोड़ने का आरोप परिजनों ने लगाया था। शुक्रवार को मरीज की जिला अस्पताल में सर्जरी की गई, जिसमें किशोरी के हाथ की कलाई से सिलाई करने वाली साधारण सुई निकाली। एसआईसी की देखरेख में सुई को सुरक्षित रखा गया है। गगहा क्षेत्र के सिंहला मोहराई गांव के गिरिजाशंकर यादव की 15 वर्षीय बेटी रंजना को पिछले दिनों तेज बुखार के बाद झटका आ गया था। इस पर परिजन एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराए थे। मां सीमा देवी ने आरोप लगाया था कि अस्पताल की नर्स ने बाएं हाथ की कलाई में इंट्राकैथ लगाया। मगर वह प्लास्टिक कवर भी नस में डाल दी थी। जिसकी वजह से हाथ में सूजन और दर्द बढ़ गया। एसआईसी की देखरेख में शुक्रवार की दोपहर बाद रंजना का जिला अस्पताल में वरिष्ठ आर्थो सर्...