नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार का कारण बताया। कप्तान अक्षर ने माना कि पावरप्ले में जिस तरह की बल्लेबाजी केकेआर ने की, उससे मैच हमसे दूर चला गया। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि बीच के ओवरों में और आखिरी में कोलकाता को दिल्ली के गेंदबाजों ने बांधे रखा। इसके अलावा अक्षर पटेल ने ये भी बताया कि उनको बल्लेबाजी के दौरान खूब दर्द हो रहा था, क्योंकि उनके हाथ से फील्डिंग के समय स्किन निकल गई थी। इसी वजह से वे मैदान से भी बाहर थे। अक्षर पटेल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में हार के कारणों के बारे में बताया, "हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा खर्च कर दिए। चेज के दौरान कैलकुलेशन गलत हो गया और दो तीन सॉफ्ट डिस्मिसल हमें भारी पड़ गए। हालांकि, हमने बीच के ओवरों में गेंदबाजी के ...