हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देशन में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व थाना प्रभारियों द्वारा जनपद हाथरस के सर्किल नगर, सादाबाद एवं सिकन्द्राराऊ में पुलिस के जवानों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ जेएन अस्थाना के नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के थाना हाथरस जंक्शन से कस्बा हाथरस जंक्शन, हाथरस जंक्शन पुलिस होते हुए निकाली गयी। तिरंगा रूट मार्च के दौरान देशभक्ति गीतों का वादन कराया गया। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी सासनी व थाना प्रभारी सासनी के नेतृत्व में रुट मार्च तहसील परिसर सासनी से मार्केट मे होते हुए शहीद पार्क पर आकर समाप्त हुई। क्षेत्राधिकारी सादाबाद के नेतृत्व में सादाबाद क्षेत्र में तिरंगा रूट मार्च थाने से शुरू होकर मुख्य बा...