कौशाम्बी, नवम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल क्षेत्र की एक युवती ने शनिवार की शाम पति को इंसाफ दिलाने के लिए ऐसी पहल की, जिसे कौशाम्बी में अभी तक किसी भी महिला ने नहीं किया। उसने हाथ में जस्टिस फॉर गुलफाम लिखी तख्ती लेकर मंझनपुर चौराहे पर विरोध जताया। इस दौरान पड़ोसन पर पति के खिलाफ झूठा मुकदमा लिखाने और पुलिस पर पति को जेल भेजने का आरोप लगाया। पुलिस पर रिश्वत की मांग करने का आरोप भी जड़ा। युवती करीब घंटेभर तक इंसाफ की गुहार लगाती रही। बाद में नगर कोतवाल ने समझा-बुझाकर किसी तरह उसे घर भेजा। सरायअकिल क्षेत्र की शाहीन फात्मा ने बताया कि उसकी पड़ोसन ने लोगों को झूठे केस में फंसाकर रुपया ऐंठने का धंधा बना लिया है। पीड़िता का कहना है कि पड़ोसन ने मामूली कहासुनी के चलते छह सितम्बर 2025 को स्थानीय थाने पर एक शिकायती पत्र दिया। इसमें आरोप लग...