लखनऊ, जुलाई 26 -- हाथ में सरयू और गंगा जल की बोतल लेकर कुछ कावड़ियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री का जलाभिषेक करने के लिए उनके आवास की ओर कूच किया। सूचना मिलते ही हजरतगंज, गौतमपल्ली समेत कई थानों का पुलिस बल पहुंचा। कावड़ियों को गोल्फ चौराहे पर रोक लिया। पुलिस रोका तो धक्का मुक्की शुरू हो गई। पुलिस के पूछने पर बताया कि वह मुख्यमंत्री को जल चढाने जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा और बस में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। प्रदर्शन कर रहे लोग निजी स्कूलों की बढ़ती फीस को कम कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पहुंचे थे। युवाओं की अगुवाई में आए शिवम पांडेय ने बताया कि उनका आरसीपी (राष्ट्रीय छात्र पंचायत) के नाम से संगठन है। वह उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वह भगवान मानते हैं गोंडा से चलकर आए हैं। मुख...