नई दिल्ली, अगस्त 17 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी पत्नी बॉलीवुड अभिनेता पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ घूमते हुए दिख रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने के बाद से विराट कोहली ब्रेक पर हैं और लंदन में परिवार के साथ समय का आनंद ले रहे हैं। विराट कोहली ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया है और अब वह वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पैदल चलते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह रुके और किसी से बात करते हुए नजर आए। बातचीत के दौरान दोनों हंसते हुए भी दिखे। हालांकि इस दौरान उनके बच्चे साथ में नहीं थे। Virat Kohli and Anushka Sharma are spotted walking through the streets of Lo...