बस्ती, मई 25 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय नाई महासभा की अगुवाई में नाई समाज का सम्मेलन हुआ। अटल प्रेक्षागृह में हुए सम्मेलन के मुख्य अतिथि आजाद गांधी, विशिष्ट अतिथि सपा विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, अनिल शर्मा ने दीप जलाकर कार्यक्रम शुरू किया। सपा विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी ने कहा कि नाई समाज के बच्चों को उस्तरा की जगह कलम देने की जरूरत है। जब यह समाज कलम पकड़ेगा तो इन बच्चों का विकास होगा। जिलाध्यक्ष ई़ संजय कुमार शर्मा, राजमणि शर्मा, घनश्याम शर्मा, पिंटू शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...