नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- KL Rahul Sanjiv Goenka: केएल राहुल ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को सुपर जीत दिलाई। इस मैच में केएल राहुल और एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका के बीच हुई एक घटना सोशल मीडिया पर छा गई। मैच के बाद केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसको लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक साल पहले केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान थे। तब टीम के मालिक संजीव गोयनका ने मैच के बाद मैदान पर ही केएल राहुल से बहस शुरू कर दी थी। तब केएल राहुल ने कुछ नहीं कहा। इस साल राहुल दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने ही अंदाज में संजीव गोयनका को जवाब दे दिया है। कब हुआ वाकयायह वाकया तब हुआ जब केएल राहुल दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने के बाद लौट रहे थे। इसके बाद...