पीलीभीत, मार्च 3 -- समाधान विकास समिति के तत्वावधान में कंपोजिट विद्यालय अशरफ खान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने पोस्टर बनाकर समाज को संदेश दिय। पोस्टर प्रतियोगिता में एलेना, मुस्कान और ईशा ने श्रेष्ठता दिखाईं। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका यामिनी मिश्रा ने बताया कि विश्व में हर जगह लोग अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वन्यजीवों और जैव विविधता आधारित संसाधनों पर निर्भर है। ईंधन, दवाइयां, आवास और कपड़ों आदि तक हम इन्हीं पर निर्भर हैं। प्रकृति द्वारा हमें और हमारे ग्रह को मिलने वाले लाभों और सुंदरता का आनंद लेने के लिए लोग यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं, जिससे पारिस्थितिकी तंत्र पर अपने में सक्षम हो तथा पौधे और पशु प्रजातियां भविष्य की पीढ़यों के लिए अस्तित्व में रह सके। क्लब की अध्यक्ष उर्मिला देवी न...