वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 30 -- समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और पुलिस अफसरों के बीच मंगलवार दोपहर धक्का-मुक्की हो गई। अपने आवास से खंदौली रवाना होते वक्त पुलिस ने उन्हें रोक लिया। एक पुलिस अफसर ने उन्हें पीछे धकेल दिया। इस पर सांसद सुमन चीख पड़े। अफसर से बोले कि-'हाथ मत लगा देना'। समर्थक भी भड़क गए। पुलिस बैकफुट पर आ गई। काफी देर तक दोनों पक्षों में तनातनी होती रही। दरअसल सांसद सुमन खंदौली थाना क्षेत्र के गिजौली गांव में दबंगों से पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। इसके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर 17 लोगों के प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया। इसमें कई जिलों के सांसद और विधायक शामिल थे। नेताओं को सांसद रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में सुबह 11 बजे गिजौली पहुंचना था। कई सांसद और विधायक सुबह उनके घर पर आ गए। इसी बीच पु...