वरिष्‍ठ संवाददाता, जनवरी 27 -- Gorakhpur Crime News: दो दलित किशोरों की बेरहमी से हुई हत्या अब तक अबूझ पहेली बनी हुई है। जिस जघन्य तरीके से उनका कत्ल किया गया है इससे इरादा साफ है कि मारने वाले उन बच्चों से नफरत करते थे पर वह नफरत किस वजह से थी यही रहस्य समझना पुलिस के लिए चुनौती बनी है। हाथ-पैर बांधने के बाद किसी धारदार हथियार से उनके गले को बार-बार रेता गया है जिससे गले में गहरा और चौड़ा घाव बन गया है। कत्ल का यह तरीका और गले का घाव बता रहा है कि सिर पकड़कर पीछे खड़े व्यक्ति ने गला रेता है। पुलिस को अभी तक की जांच में कोई इलेक्ट्रानिक्स साक्ष्य भी नहीं मिल पाया है। जब किशोर गांव से बाहर जा रहे थे तब उनकी मां से मुलाकात हुई थी ऐसा मां ने बताया है। उसने बताया था कि वह खराब मोबाइल बनवाने गई थी लौटते समय दोनों बच्चे मिले थे। अभिषेक उनके पास...