संवाद सूत्र, मई 6 -- दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के एक गांव में चापाकल पर पानी लाने गई नाबालिग लड़की के हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दो मई को हुई इस घटना के मामले में एफआईआर दर्ज कर सिमरी पुलिस ने आरोपी युवक कंसी निवासी कुन्दन ठाकुर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। सिमरी थाने में दर्ज एफआईआर में नाबालिग लड़की ने बताया है कि दो मई को लगभग एक बजे दिन में शौच के लिए घर से दक्षिण के तरफ गई थी। उधर ही आरोपी कुन्दन की वेल्डिंग की दुकान चलाता है। जो वहीं पर रहता है। पीड़िता ने बताया कि जब वो चापाकल पर हाथ-पैर धोने गई, तो कुंदन ठाकुर जबरदस्ती हाथ पकड़कर रूम में ले गया। वहां वो जबरदस्ती करने लगा। मैंने विरोध किया तो रस्सी से हाथ-पैर बांधकर लगभग एक घंटे तक दुष्कर्म किया। इसके बाद धमकी देकर आरोपी ने कहा कि यह बात किसी ...