नई दिल्ली, जून 29 -- बेंगलुरु से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस को कचरे के ट्रक में एक बोरे में भरी हुई महिला की लाश मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला कि उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं की जा सकी है। आरोपियों ने उसके हाथ पैर बांधकर उसके शव को बोरे में भरकर कचरे के ट्रक में फेंक दिया था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वामसी कृष्णा ने बताया कि शुरुआती जांच में हमने आस पास के इलाके को छान मारा है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें आरोपी एक ऑटो में आते और शव को कचरे के ट्रक में फेंकते हुए देखे जा रहे हैं, इस फुटेज के आधार पर हम हत्यारों की तलाश कर रहे हैं। चन्नम्मानफेरे अच्...