फरीदाबाद, नवम्बर 30 -- फरीदाबाद। सेक्टर-16 मार्केट में युवक पर हथौड़ा से हमला कर हाथ-पैर तोड़ने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। अजरौंदा निवासी आशीष ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया था कि 29 नवंबर को शाम को वह करीब 7:30 बजे अपने चचेरे भाई राहुल के साथ फिट फ्यूल फिटनेस जिम, सेक्टर-16 से बाहर निकला था। जब वह पार्किंग स्थल में खड़ी गाडी के पास पहुंचा तो पार्किग स्थल में खड़ी दूसरी गाड़ी से एक युवक निकला, जिसने राहुल को दबोच लिया और उसने आवाज देकर अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इस दौरान गाडी से छह-सात और लडके लाठी डंडे औ हथौड़ा के साथ आ गए। उन्हाेंने राहुल पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इससे उसके हाथ-पैर टूट गए थे। थाना सेक्टर-17 पुलिस ने प...