नई दिल्ली, जून 27 -- तेज धूप की वजह से हाथ-पैर गंदे हो जाते हैं। साथ ही स्किन पर टैनिंग दिखने लगती है। अब इस टैनिंग को हटाने के लिए अगर आप किसी असरदार नुस्खे की तलाश में हैं। जो पहले इस्तेमाल से ही फर्क दिखा सके तो दादी मां का बताया ये दो नुस्खा जरूर ट्राई करके देख लें। ये ना केवल पैरों की टैनिंग हटाने में मदद करेगा। साथ ही साथ पैरों की ड्राईनेस और फट रही एड़ी को भी बिल्कुल सॉफ्ट बना देगा। सबसे खास बात कि इस टैन रिमूवल पैक को बनाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरूरत नहीं। घर में मौजूद इन चीजों से बड़े ही आसानी से हाथ-पैर को सॉफ्ट और शाइनी रखा जा सकता है। नोट कर लें दादी मां का ये दो नुस्खा।नारियल का तेल और फिटकरी फिटकरी का पाउडर बनाकर रख लें। ये कई तरह से स्किन में लगाने के काम आता है। अगर आपके पैरों और एड़ी की स्किन हर वक्त रूखी और बेजान रह...