मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ, प्रमुख संवाददाता। गन्ना मूल्य वृद्धि की मांग और अमेरिका द्वारा हिन्दुस्तानियों को हथकड़ी और बेड़ियां लगाकर वापस भेजने के मामले को लेकर सपाइयों ने बुधवार को जुलूस निकालकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कुछ सपा नेता और कार्यकर्ता अर्धनग्न होकर और हाथ-पैरो में बेड़ियां डालकर शामिल हुए। सपाइयों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर गन्ना मूल्य 1100 रुपये किए जाने की मांग की। साथ ही प्रदेश सरकार से महाकुंभ में मारे गए और घायलों की सूची जारी करने की भी मांग की। सांसद हेमामालिनी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। सपा जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी के नेतृत्व में नेता और कार्यकर्ता कमिश्नरी पार्क में एकत्रित हुए। वहां से सपा जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन सिंह, विजय राठी, अनीता पुंडीर, गौरव चौधरी, शेरा जाट, मोहम्मद चांद, अमित शर्मा, सम्र...