नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Pahalgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत के मुस्लिमो में भी काफी आक्रोश है। आज मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम समुदाय के सदस्य काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरे और इस हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भोपाल, खरगोन और हरदा में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। सदस्यों ने सरकार से इस जघन्य घटना के मद्देनजर इस्लामाबाद के खिलाफ सख्त कूटनीतिक और सैन्य कदम उठाने का आग्रह किया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी। हमले में जान गंवाने वालों में ज्यादातर लोग पर्यटक थे। भोपाल में प्रदर्शनकारियो...