कटिहार, अक्टूबर 15 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि 15 अक्टूबर बुधवार को कटिहार जिला एक बार फिर स्वच्छता का संदेश गूंजाएगा। समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार के ि निर्देश पर इस दिन सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पंचायतों और जीविका समूहों में विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाएगा। डीपीओ ने बताया कि इस वर्ष का विषय है हाथ धुलाई का हीरो बनें जो हर व्यक्ति को प्रेरित करता है कि वह अपने परिवार, विद्यालय और समुदाय में सही तरीके से हाथ धोने की आदत अपनाकर दूसरों के लिए उदाहरण बने। हाथ धोने से क्या है फायदा हाथ धोना एक सरल, प्रभावी और कम खर्च वाला तरीका है जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है। साबुन और पानी से नियमित रूप से हाथ धोने से डायरिया, निमोनिया, फ्लू, टायफाइड और अन्य संक्रमणों को रोका जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, सही तरीके स...