देवरिया, दिसम्बर 4 -- कपरवार, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया क़ुर्ह में बुधवार शाम को हाथ धोते में समय पैर फिसल जाने से बालिका सरयू में समा गई। स्थानीय नाविकों की मदद से उंसकी देर शाम तक तलाश होती रही, लेकिन पता नहीं चल सका है। थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर नौका टोला निवासी गोल्डी (10) पुत्री रामप्रीत सैनी अपनी सहेलियों के साथ घूमने परसिया कुरह सरयू तट पर गई थी। गोल्डी हाथ धोने के लिए नदी में उतरी। हाथ धोते समय उसका पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी मे डूब गई। काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो उसकी सहेलियों बंधे से नीचे उतरी। गोल्डी नहीं दिखी तो सहेलियों ने शोर मचाया। आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और तत्काल नदी में उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस भी पहुंची और स्थानीय नाविकों की तलाशी कार्य मे लगा दिया। लेकिन देर ...