एटा, सितम्बर 3 -- मंगलवार शाम को थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवार को रोका और सही जानकारी न मिलने पर थाने लेकर आते समय युवक धक्का मारकर भाग गया। पुलिस का दावा है कि ड़र के कारण भाग गया था घरवालें कागज लेकर आए थे। इसके बाद बाइक का चालान करने के बाद छोड़ दी गई है। मंगलवार शाम को थाना पुलिस गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान बाइक सवार दिखाई दिया और हाथ दिखाकर रोका। बाइकसवार को रुकवाकर संबंधित कागजात दिखाने के लिए कहा गया। पूछताछ के दौरान बाइक सवार सही जानकारी नहीं दे पाया। इसे पुलिस ने थाना में चलने के लिए कहा। आरोप है कि बाइक सवार पुलिस को धक्का मारकर भाग गया। बाइकसवार के भागने के बाद पुलिस ने तलाश किया। युवक का पता नहीं चल सका। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तोमर ने बताया कि बाइकसवार को गश्त के दौरान रोका और संदिग्ध होने पर बाइकसवार जो नगला म...