नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- SCO Summit: चीन के तियानजिन शहर में चल रहे शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में आज (सोमवार, 01 सितंबर) को तब अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शिखर सम्मेलन में एक साथ पहुँचे और तीनों नेता आपस में हाथ थाम मुस्कुराते नजर आए। जिस वक्त पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति सम्मेलन में एक-दूजे का हाथ थाम आगे बढ़ रहे थे, ठीक उसी वक्त पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कोने में खड़े होकर उन्हें ताक रहे थे। दोनों नेताओं की इस जुगलबंदी के अद्भुत नजारे का वीडियो पूरी दुनिया ने देखा। चूंकि SCO शिखर सम्मेलन मेंं 26 देश हिस्सा ले रहे हैं और पाकिस्तान भी उसका एक सदस्य है। इसलिए, वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी इस बैठक में शामिल होने पहुंचे थे लेक...